नई दिल्ली. कोरोना महामारी से निपटने के लिए इसकी वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है, लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अब फाइनल मंजूरी के लिए सबकी निगाहें ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया (डीसीजीआई) पर टिकी हैं। डीसीजीआई रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें बड़ा ऐलान हो सकता है। बता दें कि अब तक दो वैक्सीन (‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’) को एक्सपर्ट कमेटी द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है।