संदेश न्यूज,कोटा। फिल्म स्टार अक्षय कुमार गुरुवार सुबह कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेगें। उनके साथ उनकी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की टीम भी साथ आ रही है। अक्षय कुमार और उनकी टीम ने फिल्म के प्रचार के लिए पूरी ट्रेन बुक की है। ट्रेन मुंबई से बुधवार दोपहर 3.10 बजे रवाना हुई थी। ट्रेन सूरत, बड़ौदा में रुकेगी। इसके बाद सुबह 6.30 बजे उनकी ट्रेन कोटा पहुंचेगी। यहां कुछ देर के लिए ट्रेन रुकेगी और अक्षय और उनकी पूरी टीम फिल्म का प्रचार करेगी। इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी।