कोटा. चम्बल तट भीतरिया कुंड में चम्बल सफाई जनजागृति अभियान में मोदी कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने चम्बल की गंदगी को साफ कर 10 टीपर कचरा निकाला। जनजागृति अभियान में छात्रों को संदेश दिया कि कोटा की जीवनदायिनी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कोटा के छात्रों को आगे आना होगा, कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुधीर गुप्ता ने सभी छात्रों को लगातार सफाई अभियान में जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोदी कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल बी कोशी, राजकुमार चौहान, अजय सिंह, दिनेश व्यास, सक्षम मेवाड़ा, कृतंक शर्मा, यश बागचंदनी के साथ हम लोग संस्था के डॉ. सुधीर गुप्ता, कुन्दन चीता, बीटा स्वामी, डॉ एल एन शर्मा, भीमसिंह कुंतल, राजेंद्र सुमन, गणेशराम, बृजेश खींची, चंदा शर्मा, गोपाल शर्मा, शिव सुमन, अतीक भाई, झाबर सिंह, सोनू नागर, भानु सेन, कमलेश, गोविंद, गिरिराज गुर्जर सहित चम्बल सेना, छत्रपति शिवाजी स्कूल के निदेशक मदनमोहन सिसोदिया भी मौजूद थे।