नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अब प्रॉपेगैंडा का सहारा ले रहा है। खुद पाकिस्तान के मंत्री भी कश्मीर को लेकर गलत ट्वीट कर दुनिया में भारतीय सुरक्षा बलों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हर बार उनका यह कारनामा उजागर हो गया। पाकिस्तान के विज्ञान मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पंजाबी कार्ड खेलते हुए ट्वीट किया है कि भारतीय सेना में पंजाबी सैनिकों को कश्मीर में जुल्म और अन्याय का हिस्सा बनने से इनकार कर देना चाहिए। एक तरफ फवाद हुसैन पंजाबी प्रॉपेगैंडा चल रहे थे तो पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने कश्मीरियों पर अत्याचार का फर्जी दावा किया। इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी नेता को तुरंत ट्विटर पर ही जवाब दिया। पुलिस ने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि यह पूरी तरह से झूठ है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर सपॉर्ट को टैग कर पाकिस्तानी नेता के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की भी सिफारिश की। रहमान मलिक ने फर्जी दावा करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में हेलिकॉप्टरों से हमला कर रही है। कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट है। यही नहीं रहमान ने अपने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूएन को भी टैग किया था।आर्टिकल 370 को लेकर दुनिया भर में प्रॉपेगैंडा फैलाकर मदद मांगने की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा है। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, रूस और चीन समेत तमाम देशों ने कश्मीर को द्विपक्षीय बातचीत से निपटाने की ही सलाह दी है। इसके अलावा रूस ने 370 हटाने को पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला बताया है।