तृणमूल कांग्रेस से नेताओं के बीजेपी में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा. कोलकाता के पूर्व मेयर और टीएमसी के दिग्गज नेता सोवन चटर्जी के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी के बीच चटर्जी मंगलवार रात को नई दिल्ली पहुंच गए. कोलकाता के पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस विधायक सोवन चटर्जी के साथ करीबी सहयोगी बैसाखी बनर्जी भी दिल्ली में हैं. सूत्रों के मुताबिक चटर्जी के पार्टी में शामिल होने को बीजेपी के राज्य नेतृत्व ने हरी झंडी दिखा दी है. हाल फिलहाल में चटर्जी ने दिल्ली के कई दौरे किए. पिछले कई महीनों से चटर्जी लो प्रोफाइल में चल रहे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से अपने को दूर रखा हुआ था. पिछले साल नवंबर में चटर्जी को कोलकाता का मेयर पद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कहा गया. पिछले कुछ हफ्तों में ममता बनर्जी ने चटर्जी को पार्टी में दोबारा सक्रिय करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन चटर्जी ने खुद को अलग-थलग बनाए रखा. ममता बनर्जी ने अपने दूत के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी को कई बार उनसे बात करने के लिए भेजा लेकिन कोई असर नहीं हुआ. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले चटर्जी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की मत्स्य पालन पर स्थायी समिति के अध्यक्ष से भी अपना इस्तीफा भेज दिया. चटर्जी राज्य सरकार में पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं.