दिल्ली सरकार ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अगले आदेशों तक कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों से सीबीएसई परीक्षा फीस इकट्ठा नहीं करने के निर्देश दिए है। शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र में कहा है कि सीबीएसई ने साल 2020 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फीस में वृद्धि कर दी है। पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को अगले आदेशों तक सीबीएसई को भुगतान करने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों से परीक्षा शुल्क इकट्टा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, सीबीएसई के अभ्यर्थियों की सूची को पूरा करने की प्रक्रिया हमेशा की तरह जारी रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा और सरकार पूरा परीक्षा शुल्क वहन करेगी।