नई दिल्ली. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी उच्चतम न्यायालय के बुधवार के फैसले के मद्देनजर अपनी पार्टी के अस्वस्थ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को देखने गुरुवार को कश्मीर जाएंगे। येचुरी ने आज जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि वह अपने सहयोगी तारिगामी के स्वास्थ्य का हालचाल लेने जा सकते हैं इसलिए वह कल कश्मीर आ रहे हैं। मलिक को पत्र में लिखा है कि वह कुछ अस्वस्थ चल रहे हैं इसलिए उन्हें अपने साथ एक सहयोगी को ले जाने की अनुमति दी जाए। येचुरी ने यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मलिक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वे तारिगामी से मिल पाए क्योंकि पिछली बार जब येचुरी कश्मीर गए थे तो उन्हें हवाई अड्डे से ही वापस भेज दिया गया था। इसके बाद येचुरी लौट आये और उन्होंने तारिगामी के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की जिसके संदर्भ में अदालत ने आज फैसला दिया कि येचुरी उनसे मिलने जा सकते है। अदालत ने यह भी कहा है कि येचुरी तारिगामी से मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में अपनी रिपोर्ट भी उसे सौंपे।