भिंड. मध्यप्रदेश के भिंंड जिले में राजस्थान के कोटा बैराज बांध से पानी छोड़े जाने से चंबल नदी एक बार फिर उफान पर है। प्रशासन ने नदी किनारे के 21 गांवों में अलर्ट करा दिया है। अटेर और फूप इलाके के इन गांवों में पिछले 10 दिन में चंबल नदी में कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से दूसरी बार समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर कल रात नौ बजे 120.82 मीटर पर पहुंच गया है। पिछले दिनों जलस्तर खतरे का निशान 122 मीटर को पार कर 125.39 मीटर तक पहुंच गया था। इससे नदी किनारे के गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। अटेर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अभिषेक चौरसिया ने बताया कि बाढ़ के हालात पर निगाह रखी जा रही है। राजस्थान के कोटा बैराज बांध से पानी छोड़े जाने के बाद 10 दिन में दूसरी बार बाढ़ के हालात बने हैं। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे-92 पर बरही चंबल पुल पर 17 अगस्त को 23 साल बाद नदी में पानी खतरे के निशान 122 मीटर से 1.30 मीटर ऊपर पहुंच गया था। इससे पहले चंबल नदी में वर्ष 1996 में पानी 128.40 मीटर तक बहा था। पुल की ऊंचाई 130 मीटर है। नदी में उफान से जिले के अटेर और फूफ के 21 गांवों में बाढ के हालात बने थे। इसके बाद 18 अगस्त को जलस्तर 125.39 मीटर तक पहुंच गया था। इसके बाद जलस्तर घटना शुरू हुआ था। अब कोटा बैराज से पानी छोडे जाने से एक बार फिर नदी में उफान आ रहा है।