इस्लामाबाद. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस की भारत के साथ तनाव कम करने की अपील के बावजूद पाकिस्तान ने बुधवार देर रात जमीन से जमीन पर मार करने वाली गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को कहा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है। सशस्त्र बल प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी के रात्रि प्रशिक्षण का सफल प्रक्षेपण किया जो 290 किमी. तक कई प्रकार के हथियार ले जाने में भी सक्षम है। ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन और सर्विसेज चीफ की टीम को बधाई। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम की सराहना की और राष्ट्र को बधाई दी है।’ रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की है और राष्ट्र को भी बधाई दी है। डीजी आईएसपीआर ने अपने ट्वीट में मिसाइल परीक्षण का एक वीडियो भी साझा किया है।