बैकुंठपुर.
कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले एक बालक को आधी रात उल्टी दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाल गृह में रहने वाले एक बालक को उल्टी-दस्त की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया था। बालक को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे का उपचार शुरू किया। बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे आॅक्सीजन लगाया गया। डाक्टरों के मुताबिक जो आॅक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था उसमें काफी कम आॅक्सीजन था जो कि बहुत कम समय में खत्म हो गया। बिना आॅक्सीजन के सिलेंडर के चलते अस्पताल में भर्ती बालक की हालत बिगड़ने लगी और भोर में उसकी मौत हो गई।