संदेश न्यूज। कोटा.
अनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी बैठक मानव विकास भवन में समिति के अध्यक्ष नागा बाबा सनातनपुरी महाराज एवं गोदावरी धाम के महाराज शैलेन्द्र भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। आयोजन समिति प्रभारी रमेश राठौर एवं सह प्रभारी राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में प्रदूषण रहित एवं मिट्टी से बनी हुई गणेश प्रतिमाएं बनाने पर जोर दिया और कहा कि गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई 12 फिट से अधिक नहीं रखी जाए। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि झांकियों को राष्ट्र प्रेरणा, गणेश जी का असुरों का नाश करते हुए, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ संदेशपरक बनाया जाए ताकि धर्म संस्कृति के साथ सामाजिक समरसता की भावना लोगों में पैदा हो सके। अखाडों में खतरनाक आग के प्रदर्शन और कांच फोड़ने जैसे कार्यक्रमों को प्रदर्शन में शामिल नहीं करने पर जोर दिया। अखाडों के उस्तादों ने भी विचार व्यक्त किए। अखाडेÞ निर्धारित केन्द्र और जगह पर प्रदर्शन करेंगे इसकी भी योजना बनाई गई। साथ ही डांडिया एवं भजन मंडलियों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया। बैैठक में पूर्व प्रभारी नेता खण्डेलवाल, रामबाबू सोनी, मनोज पुरी, दिनेश सोनी, राजेन्द्र जैन, सह प्रभारी चन्द्र प्रकाश सोनी, धनराज गुर्जर, राधावल्लभ शर्मा, केवलकृष्ण बांगड, जितेन्द्र त्यागी, अनिल तिवारी, गोविन्द शर्मा, बृजेश शर्मा, सुनील मुथा, विजय माहेश्वरी, नाथूलाल पहलवान, भवरसिंह पंवार, सियाराम नागर, दिलीप सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।