बाल सुरक्षा पर पुलिस की बैठक
संदेश न्यूज। कोटा. शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण पर त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भार्गव ने बताया कि कोटा में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में नवाचार के रूप में पुलिस पाठशाला का कार्यक्रम शुरू किया गया है। पुलिस बाल कल्याण अधिकारी अपने-अपने थाने क्षेत्र में स्थित स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों के कानूनी प्रावधानों के बारें में एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है। छात्राओं को गुड एंड बेड टच के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन ने बताया कि बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सुरक्षा हेतु पुलिस थानों पर पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को कानूनी प्रावधानों के अनुुसार ऐसे बच्चों की हरसंभव सहायता की जानी चाहिए। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि थानों में बालकों को निरूद्ध करते समय उन्हें अपराधी न समझ कर अपने पुत्रवत व्यवहार करते हुए स्नेह एवं ममता के साथ पेश आए, थानों पर बच्चों के अनुकूल वातावरण तैयार करने के बारे में बताया। पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने उपस्थित सभी बाल कल्याण अधिकारियों को बताया कि पुलिस थाने पर किसी नाबालिग बच्चे को किसी अपराध में निरूद्ध करने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। बैठक में जेजे बोर्ड सदस्य रानी शर्मा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता अध्यक्ष सविता कृष्णिया, बालिका गृह नान्ता श्वेता शर्मा, विशेष किशोर पुलिस इकाई सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम विजय, यज्ञदत्त हाड़ा, मानव तस्करी विरोधी यूनिट शहर प्रभारी राजेन्द्र सिंह समेत कई मौजूद थे।