आकाशवाणी कोटा केन्द्र कल से होगा शुरू, लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से मिली सफलता
संदेश न्यूज। कोटा. करीब डेढ़ वर्ष से बंद आकाशवाणी कोटा का रिले केंद्र अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से 1 सितम्बर से फिर से शुरू हो रहा है। आकाशवाणी कोटा यूनियन के अध्यक्ष जुगल चौधरी ने बताया कि आकाशवाणी कोटा केन्द्र के सभी स्थानीय कार्यक्रम शुरू होंगे। यहां से स्थानीय कार्यक्रमों में भक्ति संगीत, युववाणी, महिला जगत, खेती गृहस्थी आदि सभी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू होने जा रहा है। आकाशवाणी कोटा केन्द्र अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रमुख ने बताया कि कोटा केंद्र के सभी स्थानीय कार्यक्रम 1 सितम्बर से विधिवत रूप से शुरू किए जाएंगे और सभी कैजुअल व असाइनिज की ड्यूटी शुरू की जा रही है। यूनियन के उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने बताया कि हमें आकाशवाणी के अधिकारियों, श्रोताओं, साहित्यकारों, किसानों व आमजन के साथ साथ हमारी नेशनल यूनियन का केंद्र को फिर से शुरू करवाने में भरपूर सहयोग रहा। आकाशवाणी के कर्मचारी बिरला से मिले और उन्होंने प्रयास कर इसे शुरू करवाया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हेमंत भारद्वाज व सचिव शशिकान्त सुमन ने केंद्र के शुरू होने पर सभी केजुअल कर्मियों, श्रोताओं और केंद्र से जुड़े सदस्यों को शुभकामनाएं दी।