संदेश न्यूज। कोटा.
नगर विकास न्यास के ट्रस्ट मंडल की बैठक शुक्रवार को न्यास अध्यक्ष मुक्तानन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में इस वित्तीय वर्ष में 963 करोड़ 77 लाख रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया हैं। वहीं 954 करोड़ 37 लाख 68 हजार रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। गत वित्तीय वर्ष में नगर विकास न्यास द्वारा 947 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपए की आय का लक्ष्य रखा था, जिसके मुकाबले 413 करोड़ 3 लाख 83 हजार रुपए की आय हो सकी। जो कि लक्ष्य का मात्र 43.60 प्रतिशत ही हैं। इसके बदले न्यास द्वारा गत् वित्तीय वर्ष के दौरान खर्च करने वाली राशि में आय से अधिक यानि 471 करोड़ 77 लाख 30 हजार रूपए खर्च कर दिए।
बैठक के बाद ट्रस्ट अध्यक्ष मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि न्यास द्वारा इस साल जो लक्ष्य रक्षा है, उसको पूरा करने का पूरा प्रयास होगा। न्यास द्वारा 4 नई आवासीय योजनाओं का विमोचन होगा। जिसके माध्यम से करोड़ों रुपए की आय होने की संभावना हैं। उन्होंने कहा कि नांता रोड आईएचडीपी के पास आने वाली आवासीय योजना में 65 भूखंड होंगे, चन्द्रेसल फल सब्जीमंडी के पास आने वाली आवासीय योजना में करीब 200 भूखंड के करीब होंगे। इसी तरह उम्मेदगंज आवासीय योजना में 400 भूखंड होंगे, इसी तरह शहर के बीच मौजूद आॅक्सोजोन हब के रूप में विकसित आईएल टाउनशिप योजना में 250 भूखंड बनाए जा रहहैं। इनसे न्यास को काफी ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसी तरह मेडिकल कॉलेज के पास नई संस्थागत योजना प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि बाजार में प्रोपर्टी का व्यवसाय कमजोर होने के कारण यूआईटी की आय पर भी फर्क पड़ा हैं। लेकिन आने वाले समय में इसके बढ़ने का आसार हैं। जहां पर भूखंड नहीं बिक रहे हैं, उनकी दरों में संसोधन के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा डोरिया और कार बाजार की दरों को लेकर चल रहे विवाद को भी खत्म करने के लिए चर्चा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।
एयरपोर्ट के लिए मास्टर प्लान में शामिल होंगे बूंदी के तीन अन्य गांव
बूंदी जिले के रामपुरिया के आसपास के गांवों में खाली पड़ी जमीन पर राज्य सरकार द्वारा नया एयरपोर्ट प्रस्तावित किया है। गत् 22 अगस्त को भारतीय विमान पत्तन की टीम द्वारा निरीक्षण करने पर तीन ओर गांवों को शामिल करने का सुझाव दिया था। जिस पर बूंदी जिले के देवरिया, कैथूदा और बालापुरा की आंशिक भूमि आने की संभावना को देखते हुए तीनों गांवों को मास्टर प्लान 2031 में शामिल करने के लिए सरकार को पत्र भेजा जाएगा।
ये निर्माण कार्य होंगे
शहर के विभिन्न मार्गों और योजनाओं में 908 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से अंटाघर से नया नोहरा तक एनएच 76 को 31.38 लाख से मरम्मत करेंगे, सीबी गार्डन के संधारण पर 3.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे, 80 फीट रोड से उम्मेदगंज पुलिया तक नहर के सहारे नई रोड के निर्माण कार्य पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आईएल आवासीय परिसर में आॅक्सीजोन के लिए 80 लाख रुपए खर्च होंगे, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के प्रथम फेज के लिए 6.72 करोड़ रुपए खर्च होंगे। चंबल रिवर फ्रंट की डीपीआर के लिए 5 करोड़ रुपए शामिल हैं।
रिवर फ़्रंट के लिए बजट नहीं
चंबल नदी के डाउन स्ट्रीम में कोटा बैराज से नयापुरा तक बनने वाले रिवर फ्रंट के लिए न्यास की ट्रस्ट बजट बैठक में कोई बजट आरक्षित नहीं किया हैं। अध्यक्ष मुक्तानन्द ने बताया कि इसके लिए सरकारी विभागों को लोन देने वाले बैंक से बात चल रही है। लोन मिलते ही इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट में 400 करोड़ की घोषणा की थी। अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि रिवर फ्रंट से न्यास की आय बढ़ाने के लिए व्यवसायिक उपयोग पर भी फोकस रखने के लिए कंसलटेंट को निर्देश दिए जाएंगे। रिवर फ्र्रंट की डीपीआर के लिए गांधी नगर की मैसर्स एडवांस इंजीनियरिंग कंसलटेंट कंपनी ने प्रस्ताव दिया है। अनन्तपुरा चौराहा, गोबरिया बावड़ी चौराहा, सिटी मॉल के सामने चौराहा, एरोड्राम सर्किल, अंटाघर चौराहा एवं नयापुरा चौराहे के विकास की डीपीआर भी इसी कंपनी के द्वारा ही प्रस्तुत की है।