संदेश न्यूज।
कोटा. मोड़क में पांच वर्षीय बालक की सर्प दंश से मौत को रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने मोडक के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही बताते हुए पूरे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सकों को खुली चेतावनी जारी की है। दिलावर ने बयानजारी कर कहा कि रामगंजमंडी में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और लापरवाह चिकित्सकोंं के कारण एक मासूम की जान चली गई। रामगंजमंड़ी विधानसभा क्षेत्र के डाक्टरों की मनमानी अब सिर से ऊपर निकलती जा रही है। बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और गूंगी बहरी कांग्रेस सरकार के चलते डाक्टर मनमानी पर आमादा है और किसी की सुनते नहीं है, जिसके चलते रामगंजमंड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दिलावर ने कहा कि शुक्रवार को मोड़क निवासी किशोर कुमार पोरवाल के 5 वर्ष के मासूम बेटे प्रिंस पोरवाल को जहरीले सांप ने काट लिया। सर्पदंश से तड़पते मासूम को लेकर पिता मोड़क के सरकारी अस्पताल में पहुंचा, लेकिन डाक्टरों ने न तो उसको देखा न ही किसी तरह के प्राथमिक उपचार करने की जहमत उठाई। zबच्चे को झालावाड़ रैफर कर दिया और बच्चे को ले जाने के लिए एम्बूलेंस तक की व्यवस्था नहीं की। डाक्टरों के इस अमानवीय व लापरवाही के चलते पीड़ित बालक को समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। दिलावर ने इस घटना पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि दोषी चिकित्साकर्मियों को अब इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। मासूम बालक की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे बक्शा नहीं जाएगा।
दिलावर ने चिकित्सा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले में इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। दिलावर ने कहा कि शीघ्र ही रामगंजमंड़ी विधानसभा क्षेत्र के लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा, इसको लेकर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जा रही है।