संदेश न्यूज। कोटा.
प्रदेश में रविवार से शुरू हुई आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर स्वास्थ्य भवन के मीटिंग हॉल में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने जिले के बीएसबीवाई संबद्ध सरकारी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों, स्वास्थ्य मार्गदर्शकों व बीसीएमओ की मीटिंग ली और उन्हें इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देशों से अवगत कराया। इस मौके पर बीएसबीवाई के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ गिरधर गुप्ता व डीपीएम नरेंद्र वर्मा, डीएएम महेंद्र मालीवाल व जिला आईईसी समन्वयक सरफराज खान भी मौजूद रहे। बैठक में सीएमएचओ ने उपस्थित अधिकारी व कार्मिकों को इस योजना में पात्र मरीजों को शतप्रतिशत उपचार लाभ सुनिश्चत करने के निर्देश दिए साथ ही अस्पतालों में योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए साईनेज/बेनर आदि लगवाने के लिए कहा ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र मरीज निशुुल्क उपचार से वंचित ना रहे।