चंडीगढ़. पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने महिलाओं से राज्य में पौधे लगाने और इनके रख-रखाव में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। आज यहाँ जारी एक बयान में श्रीमती चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हरेक गाँव में 550 पौधे लगाने की मुहिम आरंभ की हुई है और समूचे राज्य में 72 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर एक महिला को अपने घरों के आँगन और आस-पास शीशम, आम, अशोका, जामुन, इमली आदि जैसे पौधे लगाने के लिए कहा है जो छाया और फल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ हरा-भरा वातावरण प्रदान करने के लिए भी सहायक होंगे। ऐसा करना गुरु नानक देव जी के प्रति सत्कार और श्रद्धा होगा जिन्होंने अपनी वाणी में वातावरण की महत्ता पर बहुत ज्यादा जोर दिया है। विभिन्न प्रकार के पौधे आम लोगों को सरकारी नर्सरियों से मुफ़्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इनकी बुकिंग आई हरियाली एैैप पर भी की जा सकती है, जिस पर हरेक व्यक्ति को उसकी पसंद के 25 पौधे मुफ़्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ इनका संरक्षण भी बहुत जरूरी है । ये दोनों काम महिलाएं बेहतर ढंग से कर सकती हैं। पिछले हफ़्ते तक राज्य भर में 56 लाख के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं और अब तक तकरीबन 13 हजार गाँवों में से लगभग नौ हजार गाँवों में पौधे लगाने का कार्य मुकम्मल हो चुका है तथा शेष गांवों में भी पौधे लगाने का कार्य जारी है। राज्य सरकार पौधे लगाने का कार्य मनरेगा और पंचायतों के जरिये करवा रही है और इनके रख-रखाव में महिलाएं विशेष भूमिका निभा सकती हैं।