संदेश न्यूज। कोटा.
मेडिकल कॉलेज कोटा के नए अस्पताल में सालों से बनकर तैयार खड़े पोस्टमार्टम रूम के चालू नहीं किए जाने से लोगों को हो रही परेशानी के बारे में चंबल संदेश में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस मामले में चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर नए अस्पताल में पोस्टमार्टम की व्यवस्था तत्काल शुरू किए जाने की मांग की। विधायक शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की उदासीनता से यहां पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। एमबीएस चिकित्सालय में अतिरिक्त भार होने से वहां मृतक के परिजनों को घंटो शव लेने के लिए इंतजार करना होता है। नए अस्पताल में फ्रीजर, फर्नीचर, इक्यूपमेंट व अन्य व्यवस्थाएं हैं। इसके साथ ही सालों से बिल्डिंग बनकर तैयार खडी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि नया पोस्टमार्टम रूम शुरू होता है तो करीब आधा दर्जन थानों के क्षेत्र में आने वाली दर्जनों कॉलोनियां, बस्ती व गांवों के लोगों को 13 किलोमीटर दूर दो चक्कर नहीं काटने होंगे, साथ ही निर्धन व्यक्ति को दो बार एम्बुलेंस का किराया भी नहीं देना होगा। उन्होंने चिकित्सा मंत्री को पत्र के माध्यम से कहा कि वह शीघ्र ही कोटा में पोस्टमार्टम रूम को शुरू करवाने के लिए निर्देशित करें।
आज प्राचार्य व अधीक्षक से मिलेंगे प्रतिनिधि मंडल
नए अस्पताल में पोस्टमार्टम शुरू नहीं किए जाने से भाजपा व कांग्रेस दोनो में ही आक्रोश है। मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना व अस्पताल अधीक्षक चन्द्रशेखर सुशील से मिलेंगे। भाजपा कोटा दक्षिण युवा मोर्चा प्रभारी राकेश नायक ने बताया कि दोपहर 1 बजे प्राचार्य व अधीक्षक से इस सम्बंध में बात की जाएगी और उन्हें ज्ञापन पे्रषित किया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता कुंदन चीता व बीटा स्वामी ने कहा कि नए अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम होने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किए जाना चिंता का विषय है। इस सम्बंध में प्राचार्य से बात की जाएगी। पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी ने चम्बल संदेश में खबर प्रकाशित होने के बाद प्राचार्य व अधीक्षक से इस सम्बंध में बात की और मंगलवार को एक बारे उनसे मिलकर इस समस्या को दूर करने की बात कही। इसके साथ ही अन्य संस्थाओं ने भी नए अस्पताल में पोस्टमार्टम शुरू किए जाने की बात कहीं।