संदेश न्यूज। कोटा. शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण संभाग में 34 वां राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था सदस्यों को अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरते हुए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि आम जनता में अभी भी नेत्रदान के प्रति थोड़ी उदासीनता है, परन्तु यदि सभी सम्मिलित रुप से संगठित हो कर लगातार जागरुकता बढ़ाने के प्रयास करें तो कोटा का नाम भी देश भर में सबसे अधिक कॉर्निया संग्रह के नाम से जाना जा सकता है। नेत्रदान, अंगदान व देहदान के कार्यों को संभाग स्तर पर बढ़ता देख एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने अपना स्वयं का नेत्रदान का संकल्प लेते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों को वह अपने स्तर पर जितना ज्यादा बढ़ाने का प्रयास हो सकता है वह करेंगे। डॉ. हेमेंद्र विजयवर्गीय संयुक्त निदेशक चिकित्सा व सेवाएं एवं डॉ. एमपी सिंह ने भी अपने-अपने नैत्रदान के संकल्प पत्र भरते हुए कहा कि इस नेक कार्य में उनके विभाग से जिस भी तरह की सहायता उनको चाहिए, उसके लिए वह सदा तैयार है।