संदेश न्यूज। कोटा. बारां रोड कोटा स्थित सर पदमपत सिंघानिया स्कूल में सोमवार को 64 वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर-14) का आगाज मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रवीण कुमार द्वारा स्वीकृति देकर किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति निष्ठा, अनुशासन, सहयोग व प्रेम की भावना जाग्रत करने की शपथ दिलाई। एडीओ हनुमान मीणा एवं खेल प्रभारी शाहिद खान का प्रतियोगिता स्थल पर पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालय की कुल 28 टीमों ने भाग लिया। जिनमें सरकारी व निजी विद्यालय सम्मिलित रहे। बालिका वर्ग (अंडर-14) में 12 टीमें तथा बालक वर्ग (अंडर-14) में 14 टीमों ने सहभागिता दिखाई। विद्यालय के प्राचार्य ने सिक्का उछाल कर सिंघानिया स्कूल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंवरपुरा के मध्य टॉस करवाया। टॉस विजेता राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंवरपुरा रही। प्रथम राउण्ड में सिंघानिया विद्यालय विजेता रही।