संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम भवन निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को महापौर व समिति अध्यक्ष महेश विजय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई आवेदनों को स्वीकृत कर निर्माण स्वीकृति जारी कर दी गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि अब नगर निगम में मल्टीस्टोरी बनाने के लिए निर्माण स्वीकृति मांगने वाले आवेदक को एक बार में 15 मीटर तक निर्माण स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। अभी तक नगर निगम द्वारा मल्टी स्टोरी की निर्माण स्वीकृति का आवेदन लगाने पर पहले जी प्लस प्रथम मंजिल की स्वीकृति जारी की जाती थी, अगर प्रथम तल का निर्माण नियमानुसार सैटबेक छोड़ते हुए बनाने पर ही द्वित्तीय, तृतीय तल की स्वीकृति जारी की जाती थी, लेकिन अब एक साथ 15 मीटर की स्वीकृति जारी की जाएगी। इसके पीछे समिति ने तर्क दिया है कि एक बार प्रथम तल की स्वीकृति लेने के बाद आवेदक दुबारा नहीं आता हैं और पूरा मकान बना लेता हैं, जिसके कारण निगम को राजस्व का नुकसान होता हैं। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया कि भविष्य में उपविभाजन के प्रकरण को अब अधिकारिक स्तर पर निस्तारण किया जा सकेगा। अभी ये प्रकरण भवन निर्माण समिति की बैठक में ही निस्तारित किए जाते थे। भवन निर्माण समिति की बैठक में 22 प्रकरणों पर चर्चा की गई। आयुक्त को कलक्टर की बैठक में जाने से रोका: अनन्त चतुर्दशी जुलूस को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया था। जिसमें कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ को भी जाना था, भवन निर्माण समिति की बैठक के दौरान जब कार्यवाहक आयुक्त राठौड़ उस बैठक में जाने लगी तो उप महापौर सुनिता व्यास ने रोक दिया, उन्होंने कहा कि आप बैठक से चले जाओगे तो फिर इस बैठक में जो भी निर्णय होंगे, उनको आप मानोगे नहीं। राठौड़ ने बैठक से तीन बार उठकर जाने की बात कही, लेकिन उन्हें रोक लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद ही वे जिला कलक्टर की बैठक में जा सकी।