संदेश न्यूज। कोटा.
चीन में होने वाली वूशु अन्तरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आठ सदस्यीय भारतीय टीम मंगलवार रात चीन के लिए रवाना हुई। टीम में कोटा के महिपाल सिंह भी शामिल हैं जिनका टीम में 80 किलोग्राम वर्ग में चयन हुआ है। कोच लक्ष्मण सिंह हाड़ा ने बताया कि इण्डिया कैम्प खत्म करके गत 2 सप्ताह से लैजैण्ड स्पोटर्स एकेडमी में सुबह शाम 6 से 7 घण्टे अभ्यास कर रहे थे। महिपाल सिंह वर्ष 2013 में जूनियर एशियन वूशु चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीत चुके है। गत वर्ष सीनीयर वूशु नेशनल चैम्पियनशिप में भी महिपाल सिंह ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।