संदेश न्यूज। कोटा.
स्टेशन के बालाजी मार्ग डडवाड़े में संकट मोचन हनुमान मंदिर पर मिटटी से निर्मित आठ फिट गोबर गणेश जी की स्थापना की गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवनेश खंगार ने बताया कि पूर्व में भी इस मंदिर में चन्दन के गणेश जी और मखाने के गणेश जी की स्थापना की गई थी।