संदेश न्यूज। कोटा.
महावीर नगर थाने में हुई हनुमान महावर की मौत के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं होने से भाजपा आक्रामक रूप में आ गई है। भाजपा की ओर से गुरुवार को आईजी कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। धरने में शामिल हुए पूर्व गृह मंत्री व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब तक इस प्रकरण में 302 का मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता यहां धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी को जान से मारने का अधिकार किसी ने नहीं दिया। इस मामले में उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। मुख्यमंत्री के पास पुलिस की कमान है, उनसे ये व्यवस्था नहीं संभल रही तो उन्हें कोई सहयोगी रख लेना चाहिए। कटारिया ने कहा कि पुलिस सही होती तो उसे डरने की आवश्यकता नहीं होती। यदि हनुमान बीमार था तो उसे अस्पताल ले जाते और उसके परिवार को सूचित करते, लेकिन उसकी मौत कस्टडी में ही हुई थी, तभी तो पूरे थाने को सस्पेंड किया। कटारिया ने कहा कि जब थाना सस्पेंड हो गया तो हत्या का मुकदमा भी दर्ज होना ही चाहिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि ये धरना लगातार जारी रहेगा, जब तक हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता। धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि किसी गरीब की मौत थाने में हो जाए, इससे शर्म की बात नहीं हो सकती। मनोहरथाना, हिंडौली की घटनाओं से लगता है प्र्रदेश में अराजकता का माहौल हो गया है। रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि थानों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। हम दबाव बनाते हैं उसके बाद रिपोर्ट दर्ज होती है। प्रदेश मंत्री छगन माहुर ने कहा कि सरकार हर मोर्चें पर विफल रही है। धरने को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, महापौर महेश विजय, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, शहर जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, देहात अध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता, हीरेन्द्र शर्मा, डॉ. एलएन शर्मा सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, रामबाबू सोनी, विरेन्द्र भानावत, मण्डल अध्यक्ष किशन प्रजापति, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश सुवालका, देबु राही, बृजमोहन सेन, जसपाल अरोडा सहित कई लोग उपस्थित थे। धरने का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने किया।