भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है ‘केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माताजी श्रीमती शारदादेवी जी के दुखद निधन का समाचार मिला। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।’ कमलनाथ आज दिन में तोमर के ग्वालियर स्थित निवास पर भी पहुंचेंगे। शारदादेवी तोमर का आज तड़के निधन हो गया है। उनकी अंत्येष्टि दिन में ग्वालियर के मुरार स्थित मुक्तिधाम में की जाएगी। नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में मुरैना से सांसद हैं। वे ग्वालियर से भी सांसद रह चुके हैं।