नौसेना डॉकयार्ड, मुम्बई की ओर से एप्रेंटिस अधिनिय-1961 के साथ-साथ एप्रेंटिस नियमावली 1992 के तहत डॉकयार्ड एप्रेंटिस स्कूल में एप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए विभिन्न निर्धारित ट्रेडों (रिगर और फोर्जर एवं हीट ट्रीटर को छोडकर) में आईटीआई अर्हता वाले उम्मीदवारों (पुरूष/महिला) से www.bhartiseva.com ऑनलाइन आमंत्रित है, नीचे दिए गए विवरण के अनुसार कुल 933 रिक्तियों को भरा जाना है:-
आवेदन की तिथि:-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 01 अक्टूबर 2019
पदों का विवरण:-
एक वर्षीय प्रशिक्षण
फिटर : 141
मशीनिस्ट : 60
वेल्डर : 65
शीट मेटल वर्कर : 8
……….
दो वर्षीय प्रशिक्षण
शिपराइट : 34
रिगर : 41
फोर्जर एवं हीट ट्रीटर : 3
शीट मेटल वर्कर : 8
पात्रता:-
उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2006 के बीच हुआ हो, अजा/अजजा उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र में पांच वर्ष और रक्षा मंत्रालय पत्र एफ एम/0042/एनएचक्यू/1278डी तिथि 14 नवंबर, 1996 कें अनुसार रक्षा कर्मचारियों अथवा नौसेना के असैनिकों के बच्चों के लिए दो वर्ष की छूट मान्य है।
शौक्षणिक योग्यता:-
10वी कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वी कक्षा उतीर्ण होने के साथ-साथ कुल मिलाकर 65 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई परीक्षा उतीर्ण हो।
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिसियल वेबसाइट:- www.bhartiseva.com