एनआईआईएसटी, तिरूवनंतपुरम, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)का एक प्रमुख संस्थान है, जो भारत के लोगो के आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लाभ के लिए बुनियादी और अनुप्रयुक्त, दोनो क्षेत्रो के वैज्ञानिक विषयों में बहुआयामी अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम में शामिल है, संस्थान अब अनुसंधान एवं विकास के पांच प्रमुख क्षेत्रो में लगे हुए है, अर्थात् (1) क़ृषि प्रसंस्करण तथा प्रौद्योगिकी, (2) माइक्रोबियल प्रक्रिया तथा प्रौद्योगिकी, (3) रसायन विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, (4) पदार्थ विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी और (5) पर्यावरण प्रौद्योगिकी।
आवेदन की तिथि:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09-10-2019 को 5:30 बजे अपराह्र
हार्डकॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 18-10-2019 शाम 5:30 बजे तक
पदों का विवरण
1. चिकित्सा अधिकारी : 1
2. वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी : 1
3. तकनीकी सहायक : 8
योग्यता
1. किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ एमडी या समकक्ष और भारतीय चिकित्सा परिषद पंजीकरण
2. प्रथम श्रेणी बी.एस.सी. (विज्ञान) के बाद 55% अंको के साथ एम.लिब. साथ ही दो साल का अनुभव
3. कम से कम 3 साल की पूर्णकालिक अवधि के इलेक्ट्रिकल/केमिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा या लैटरल प्रवेश
के मामलों में कम से कम 2 साल की पुर्णकालिक अवधि का डिप्लोमा या इसके समकक्ष के साथ संबंधित क्षेत्र/क्षेत्र में 2
साल का अनुभव
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें. ऑफिसियल वेबसाइट www.niist.res.in