लखनऊ.
उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। बैठक में ग्रुप-सी के चयन में बदलाव करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने यहां बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूदी दी गयी है। भीड़ हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों और एसिड हमले समेत अन्य अपराधों के पीड़ितों को अंतरिम मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मुआवजे की अंतरिम राहत प्रदान करने का निर्णय उच्चतम न्यायालय के एक फैसले पर लिया गया। मंत्रिमंडल ने प्राथमिक जांच के बाद जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर अपराध में अधिकतम 25 प्रतिशत अंतरिम क्षतिपूर्ति की अनुमति दी है। मुआवजे को प्रत्येक अपराध में वगीर्कृत किया गया है।