जयपुर.
राजस्थान में राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवको की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांगावास निवासी देवेंद्र और किशोर सिंह एवं एक अन्य युवक कल रात्रि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीम से सांगावास जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भीम के समीप अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतको के शवो को भीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार को मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।