ड्रीम गर्ल में प्रमोशन के एक इवेंट में नुसरत इस खूबसूरत रेड कॉर्सेट में नजर आईं। ऐक्ट्रेस नुसरत भारूचा अकसर ही अपने ग्लैमरस लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन के इवेंट्स में भी हमेशा की तरह उनका स्टाइलिश लुक नजर आ ही रहा है, इसके अलावा वह हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी तस्वीरें शेयर करती हैं।
एक इवेंट में वह इस वाइट हाई थाई स्लिट ड्रेस में बेहद गॉर्जस और हॉट नजर आईं।
ड्रीम गर्ल के प्रमोशनल इवेंट्स में नुसरत और आयुष्मान खुराना दोनों स्टाइल में एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं और फैन्स को स्टाइल गोल्स दे रहे हैं।
अपना क्लासी और चिक लुक बरकरार रखते हुए नुसरत इस लाइट येलो मिनी ड्रेस में नजर आईं।
हाल ही में नुसरत भारूचा की नई फिल्म की घोषणा हुई है। वह ‘तुर्रम खाँ’ नाम की फिल्म में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।