संदेश न्यूज। कोटा.
अनंत चतुर्दशी आयोजन समिति की सुरक्षा व्यवस्था समिति व स्वागत समिति की बैठक मंगलवार को मानव विकास भवन में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों ने पेच वर्ग व रोशनी की व्यवस्था ठीक से नहीं करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व निगम जुलूस मार्ग पर व्यवस्थाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। बुधवार को यदि सभी व्यवस्थाएं ठीक से नहीं दिखी तो विरोध किया जाएगा। आयोजन समिति प्रभारी रमेश राठौर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक में 8 टोलियां बनाई गई हैं, जिसमें 200 रक्षक जुलूस मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे। ये सभी रक्षक पीली टीशर्ट में रहेंगे जिस पर रक्षक लिखा होगा। इसके साथ ही स्वागत समिति की बैठक में खाने के स्टॉल व स्वागत को लेकर चर्चा की गई।
शोभायात्रा के बाद समिति व प्रशासन करेगा सफाई
राठौर ने बताया कि जुलूस मार्ग पर इस बार आयोजन समिति व निगम प्रशासन के सहयोग से पूरे मार्ग की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही जगह-जगह कचरा पात्र रखवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोगों से अपील की गई है कि वह खाने के स्टॉल पर प्लास्टिक के ग्लास कप व कटोरियों का इस्तेमाल नहीं करें।
135 झांकियां व 62 अखाडेÞ होंगे आकर्षण का केन्द्र
अनंत चतुर्दशी जुलूस में इस बार कई आकर्षण देखने को मिलेंगे। इस बार 135 झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। 62 अखाडेÞ, 25 भजन मंडिलिया, 5 डांडिया टोली, 4 लेजम, 75 बडेÞ स्वागत द्वार, 72 स्टॉल, 13 अखाडे प्रदर्शन पॉइंट होंगे। राठौर ने कहा कि सूरजपोल गेट पर आए हुए सभी अतिथियों को केसरिया साफा बांधा जाएगा। बैठक में नेता खण्डेलवाल, राजेन्द्र जैन, महेश शर्मा, धनराज गुर्जर, दिलीप जोशी, विष्णु सोनी, सुनील मूथा, राकेश चतुर्वेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।