संदेश न्यूज। कोटा.
दिल्ली के ओखला स्टेशन के पास लुटेरों द्वारा कोटा निवासी इंजीनियर दीपक शुक्ला को धक्का दिए जाने तथा इसमें उसके दोनों पैर कट जाने के मामले को लेकर बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र गौत्तम व युवा अध्यक्ष ईश्वर शर्मा के नेतृत्व में रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम कोटा रेल मंडल के डीआरएम को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने ज्ञापन में दीपक शर्मा को रेल मंत्रालय द्वारा मुआवजा और रेलवे में नौकरी दिलाने की मांग की। उन्होने कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र दिल्ली के डीआरएम से भी मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नवीन शर्मा, राधावल्लभ शर्मा, रासबिहारी परीक, आशीष शर्मा, बालचंद फौजी, विजय पंडित, नंदकुमार मेहता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।