नोएडा.
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए पारदी गैंग के बदमाशों के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा में पारदी गैंग के बदमाशों के साथ थाना 49 और स्टार-1 के साथ सेक्टर 50 नोएडा के लिंक रोड के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के घायल हो गया जबकि पुलिस को चकमा देकर भाग रहे तीन बदमाश संजय उर्फ संदीप चैधरी, पवन उर्फ प्रमोद तथा गजेन्द्र पारदी को पुलिस ने कोम्बिंग आॅपरेशन चला कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस और एक खोखा तथा दो कारें, एक काले रंग का बैग, दो बड़े पेंचकस, एक लोहा कटर, एक तार कटर, एक कैंची, दो छोटी टॉर्च, एक छेद करने वाला बरमा, एक मूव स्प्रे, चार मास्क, एक आॅडोमॉस ट्यूब एवं लुंगी के टुकड़े बरामद किये। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले पारदी गैंग के हैं। ये लोग दिन में रेकी कर बड़ी इमारतों और घरों को चिह्नित कर रात को वारदात को अंजाम देते हैं।