दिल्ली विद्युत नियामक आयोग पात्र उम्मीदवारों से वर्तमान रिक्तियां भरने हेतु आवेदन आमंत्रित करता है, ये पद प्रतिनियुक्त/सीधे भर्ती के आधार पर अथवा दिल्ली विद्युत नियामक आयोग विनियम 2001 के अनुसार अनुबंध के आधार पर भरने का प्रस्ताव है, परन्तु प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती पद्धति को वरीयता दी जाएगी।
आवेदन की तिथि:
08/11/2019
पदों का विवरण
* उप निदेशक (टैरिफअर्थशास्त्र) 1 पद (अर्थशास्त्र में स्नातकोतर उपधि/एमबीए (फाइनेंस) अथवा समकक्ष)
* केयरटेकर 1 पद (मान्यताप्राप्त स्कूल/संस्थान से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण की हो)
आयु सीमा-
उप निदेशक- 45 वर्ष (सीधी भर्ती) 56 वर्ष (प्रतिनियुक्ति)
केयरटेकर- 25 वर्ष (सीधी भर्ती) 56 वर्ष (प्रतिनियुक्ति)
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिसियल वेबसाइट www.derc.gov.in पर आयु सीमा, पात्रता योग्यता, अनुभव, आवेदन प्रारूप और अन्य नियमों और शर्तो के संबंध में अपेक्षित विवरण उपलब्ध है।