संदेश न्यूज। कोटा.
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने एक डॉक्टर के घर में चोरी की। चोर ज्वैलरी और नकदी सहित डॉक्टर की कार भी ले उड़े। अनंत चतुर्दशी जुलूस में जवानों की ड्यूटी लगने की बात कहते हुए पुलिस ने फिलहाल डॉक्टर की रिपोर्ट नहीं लिखी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोती नगर के पास प्रताप नगर कॉलोनी में आयुर्वेदिक चिकित्सक मोहम्मद असलम अपने परिवार सहित रहते हैं। शाम 6 बजे असलम अपने परिवार सहित मोखापाड़ा में हज यात्रा से लौटी अपनी मौसी से मिलने गए हुए थे। रात करीब 9 बजे लौटने पर असलम को घर के ताले टूटे नजर आए। असलम को घर के बाहर खड़ी रहने वाली हौंडा अमेजिंग कार भी नजर नहीं आई। अंदर जाकर देखने पर घर का सारा सामान फैला नजर आया। गोदरेज अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखी सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायजेब तथा छह हजार रुपए नगद और अन्य सामान गायब था। अलमारी में कार की चाबी भी नहीं थी। चोर इसी चाबी से चालू कर कार ले गए।
तीन माह पहले ही खरीदी थी कार
असलम ने बताया कि उन्होंने यह कार जून में ही 8 लाख 50 हजार रुपए में खरीदी थी। उनकी ड्यूटी रामगंजमंडी के पास हरनावदा में है। पत्नी रेहाना परवीन सुल्तानपुर में अध्यापिका है। असलम ने बताया कि कार चोरी की घटना बोरखेड़ा मोतीनगर प्रथम के मेन गेट के गार्ड रुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। चोर सुबह 8.48 बजे कार ले जाते नजर आ रहे हैं। लेकिन चोरों के चेहरे नजर नहीं आ रहे। इस चोरी की घटना से आक्रोशित मोहल्ले वालों ने कहा कि कॉलोनी में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। रात को कॉलोनी में लाइट बंद होने से बदमाश युवक खुलेआम शराब पीते नजर आते है। थाने में कई बार शिकायत के बाद भी इस पर रोक नहीं लग सकी है।