जयपुर.
देश में अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निमार्ता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया ने शुक्रवार को यहां दो नए उत्पाद ऑप्टिमा ईआर एवं निक्स ईआर स्कूटर को विक्रय के लिये बाजार में उतारा। कम्पनी के मार्केटिंग एवं कापोर्रेट कम्युनिकेशन प्रमुख मनु कुमार ने इस अवसर पर बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक उत्पाद के विकास में बडी छंलाग लगा रही है। ऑप्टिमा ईआर एवं निक्स ईआर में ड्युअल एलआई आयन बैटरी है और ये एक बार चार्ज करने पर क्रमश 110 किलोमीटर एवं 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है। कंपनी के पास वर्तमान में देश में 400 चार्जिंग बोर्डस का मजबूत नेटवर्क है तथा अगले छह महीनों में छह सौ अन्य चार्जिंग बोर्ड स्थापित करेगा। राजस्थान में कंपनी के 24 डिलर तथा 32 सब डिलर है। वर्ष 2020 तक हीरो इलेक्ट्रिक के पास देश में एक हजार से अधिक टच प्लाईट्स होंगे।