भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खडगपुर एक राष्ट्रीय महत्व का अध्यापन, शोघ्र एवं विकासोन्मुखी संस्थान है और देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानो की श्रृंखला में सर्वप्रथम एवं विशालकाय संस्थान है। संस्थान भारतीय नागरिकों से निम्नलिखित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है जो प्रतिनियुक्ति अवधि/संविदा आधार पर शुरूआत में 3 वर्ष के लिए है जिसका निष्पादन मूल्यांकन के अंतर्गत 5 वर्ष तक नवीनीकरण किया जा सकता है।
आवेदन की तिथि:
27.09.2019
पद का विवरण
* कुलसचिव 1 (सामान्य वर्ग)
आयु सीमा-
57 वर्ष से कम होना वरीय है।
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.litkgp.ac.in पर आयु सीमा, पात्रता योग्यता, अनुभव, आवेदन प्रारूप और अन्य नियमों और शर्तो के संबंध में अपेक्षित विवरण उपलब्ध है।