संदेश न्यूज। कोटा.
चम्बल नदी की बाढ़ के पानी ने एक जिंदगी ले ली। बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने यह शव खेडली फाटक क्षेत्र से बरामद किया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाधिकारी हर्षराज खरेड़ा ने बताया कि नंदा की बाड़ी से शव बरामद किया है। दो दिन पुराना होने के कारण शव पानी में ऊपर आ गया। सुबह लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से निकालकर शव को अपने कब्जे में लिया। थानाधिकारी हर्षराज ने बताया कि मृतक का नाम ओम प्रकाश (48) पुत्र कंवरलाल भील है। यह नंदा की बाड़ी में ही अपने परिवार सहित रहता था। तीन दिन पहले चंबल नदी का पानी बढ़ने से ओमप्रकाश पूरे परिवार सहित सुरक्षित स्थान पर आ गया था। इसके बाद ओमप्रकाश गायब हो गया। परिजनों ने सोचा कि ओमप्रकाश यहीं कही किसी आश्रय स्थल पर होगा। इसके बाद उसका बेटा रवि पिता की चिंता छोड़ पुलिस के साथ लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें घरों से सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में जुट गया। सोमवार सुबह करीब 8 बजे ओम प्रकाश का शव घर से थोड़ी दूर चौराहे के पास पानी में मिला। थानाधिकारी हर्षराज ने बताया कि सुरक्षित स्थान पर आने के बाद ओम प्रकाश किसी काम से फिर पानी में गया होगा। गहरे पानी में पहुंचने के बाद उसका निकलना संभव नहीं हो सका होगा। हर्षराज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।