संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली तथा धौलपुर जिलों का सोमवार को हेलिकॉफ्टर से हवाई सर्वे किया। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल व आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने जलमग्न इलाकों में फसलों, जन-धन, पशुओं तथा सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान का सर्वे होने के बाद जो भी संभव होगा, प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों की पूरी मदद करेगी। उन्होंने जिलों में प्रभारी सचिवों तथा जिला कलक्टरों से राहत कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ है। जल्द से जल्द हालात सामान्य हों, यह हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अप्रत्याशित रूप से भारी वर्षा तथा गांधीसागर बांध से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी के बहाव वाले प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। राज्य सरकार इस स्थिति को लेकर मध्यप्रदेश की सरकार और केन्द्र सरकार के साथ सम्पर्क में है।
सुबह से शाम तक बाढ़ पीड़ितों के बीच रहे लोकसभा अध्यक्ष, जाने दुख-दर्द
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया तथा उनका दर्द जाना। बिरला ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि सर्वे कराकर पीड़ितों की मदद की जाएगी। जिनके मकान टूटे हैं उन्हें आपदा राहत कोष से सहायता दी जाएगी। परिवारों को बर्तन, खाने पीने का राशन, कपड़े सहित सभी घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनकी गृहस्थी फिर सामान्य हो सके। बिरला ने नंदा की बाड़ी, खंड गांवड़ी, नयापुरा, बालिता, बापू बस्ती सहित कई इलाकों का नाव से तथा पैदल-पैदल दौरा किया। कोटा शहर के बाद बिरला ने जिले के कीरपुरा, रघुनाथपुरा व हवाखेड़ली तथा बूंदी जिले के ग्राम रोटेदा, घाट का बराना व माखीदा का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया।
सीएम ने बिरला पर साधा निशाना: कहा-केंद्र से दिलाएं राहत पैकेज
कोटा में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि बिरला को केवल कोटा का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का जायजा लेना चाहिए और केंद्र से राहत पैकेज दिलवाने में मदद करनी चाहिए। गहलोत ने कहा कि जिस तरह बिरला कोटा में प्रभावित इलाकों में बाढ़ राहत के इंतजामों का जायजा ले रहे हैं, वैसे ही वे पूरे राजस्थान का ध्यान रखें।
बिड़ला ने दिया जवाब: केंद्र से मिलेगी पर्याप्त मदद, सरकार को दे दी जानकारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का जवाब देते हुए ओम बिरला ने कहा कि राज्य को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसे केंद्र सरकार के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। केंद्र सरकार को यहां के हालात की जानकारी दे दी गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात के निरीक्षण के दौरान बिड़ला ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि केंद्र के अलावा राज्य सरकार से भी सहायता दिलवाई जाएगी।