कोटा.
नगर निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई के लिए लगाए 100 टिप्पर, 28 ट्रेक्टर, 12 जेसीबी व 1 डम्पर। कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने जारी किए आदेश। 9 जॉन में विभाजित क्षेत्र में जिला कलक्टर ने 13 प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी तैनात किये तथा निगम व नगर विकास न्यास ने 17 अभियंताओं को सौंपी जिम्मेदारी। निगम ने बनाई सफाई निरीक्षकों के साथ विशेष टीम। जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल कर रहे है पानी भराव वाले इलाकों में सफाई कार्य का निरीक्षण। कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ भी हैं साथ में।