संदेश न्यूज। कोटा.
जेकेलोन अस्पताल में पर्ची काउंटर के कर्मचारियों से कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। पर्ची काउंटर पर रात करीब 11 बजे नितेश व अब्बास ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान गार्ड से किसी बात को लेकर बहस करते कुछ युवक जेकेलोन से बाहर जा रहे थे, तभी पर्ची काउंटर के कर्मचारी ने उनका वीडियो बनाना चाहा व गाड़ी नम्बर नोट किया, इस पर वे आक्रोशित हो गए और नितेश के साथ उन लोगों ने जमकर मारपीट की। नितेश के साथी अब्बास ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। युवकों ने पुलिस चौकी का कांच भी तोड़ दिया साथ ही एक गार्ड जगदीश प्रसाद बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की और वहां से भाग गए। इस मामले में नितेश व अब्बास की और से पुलिस थाना नयापुरा में शिकायत दी है।
पर्ची काउंटर रहा बंद
मारपीट के विरोध में वहां कार्य कर रहे सभी कर्मचारी पहले नितेश को लेकर एमबीएस गए और प्राथमिक उपचार के बाद नयापुरा थाने में रिपोर्ट कराई। इस दौरान करीब दो घंटे तक पर्ची काउंटर खाली पड़ा रहा, जिस कारण वहां आए मरीजों को समस्या आई। जेके लोन में हंगामा होते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों का कहना है कि आठ से दस युवक आए और कर्मचारी को बाहर निकतले हुए उसके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि सभी लोग शराब के नशे में चूर थे।