संदेश न्यूज। कोटा.
जलदाय विभाग ने सोमवार को ही पुराने कोटा के लिए नाग नागिन मंदिर के पास 600 एमएम की पाइपलाइन का मिलान कर दिया था तथा मंगलवार को नयापुरा से स्टेशन तक कम दबाव से पानी पहुंचना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विभाग की ओर से इन इलाकों के लोगों का नई पाइपलाइन से पहले ही कनेक्शन जुड़वा देने के कारण पुरानी पाइनपाइन के इंटरकनेक्शन के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिला। जिन लोगों के नल कनेक्शन पुरानी पाइप लाइन से हैं, उन्हीं के घरों में पानी पहुंचा। अब एक बार फिर जलदाय विभाग ने पुरानी पाइप लाइन को नई पाइप लाइन के साथ जोड़ दिया है तथा नए कोटा में एक ही पारी में जलापूर्ति का फैसला किया है ताकि शेष समय में पुराने कोटा में जलापूर्ति की जा सके। इसके बाद भी अभी चंबल पार क्षेत्र में जलापूर्ति की कोई व्यवस्था संभव नहीं हो पाई है। कुन्हाड़ी क्षेत्र में फिलहाल टैंकरों से ही सप्लाई होगी, क्योंकि उस क्षेत्र में पानी पहुंचाना अभी मुश्किल है। खंड प्रथम अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि अकेलगढ़ हैक्वार्टर से अभी इस लाइन में 80 एमएलडी सप्लाई किया जा रहा है, अब उसमें पानी बढ़ाकर 120 एमएलडी किया जाएगा। इसके लिए नए कोटा के अधिकांश क्षेत्रों में एक पारी में पानी सप्लाई किया जाएगा।
थर्मल की दमकलों से करें पेयजलापूर्ति
संदेश न्यूज। कोटा. कांगे्रस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को थर्मल के एडिशनल चीफ इंजीनियर से मिला तथा उनसे थर्मल की दमकलों से आसपास के क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की मांग की। आचार्य ने कहा कि मिनी अकेलगढ़ ठप हो जाने से क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में थर्मल की दमकलों से इस क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जाए तथा जब तक जलापूर्ति सामान्य नहीं हो जाती, इन्हें चलाया जाए। इस पर सहमति देते हुए एडिशनल चीफ इंजीनियर ने कहा कि थर्मल हर प्रकार की मदद करने के लिए तत्पर है और पानी की सप्लाई दमकलों से नियमित की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में यूनुस अली बब्बू, भंवर सिंह, इरशाद खान, शाहरुख खान, प्रभात गौड़ शामिल थे।