शिवपुरी.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं ने एक ज्वेलरी की दुकान से लगभग 35 सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। दुकानदार ने जब दुकान में रखे सोने के सामान का मिलान किया, तब एक बॉक्स चोरी का पता चला। चोरी गए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। कोलारस पुलिस ने बताया कि सदर बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान के संचालक महेंद्र जैन ने कल देर शाम अपनी दुकान में चोरी की सूचना दी। पुलिस द्वारा महिला चोरों की तलाश शुरू की गई है। दुकान के संचालक के अनुसार उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिलाएं कैद हो गई हैं।