कोटा. गुजरात से गोरखपुर उत्तरप्रदेश के लिए भारी भरकम बॉयलर को लेकर जा रहे ट्रोले को गुरुवार रात शहर से होकर निकाला जाएगा। ट्रोला अभी चितौड़गढ़ हाईवे पर खड़ा है। प्रशासन ने इसे गुरुवार रात को शहर से होकर गुजरने की अनुमति दी है। केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग ने बताया कि ट्रोले में रखे बॉयलर की ऊं चाई अधिक होने के कारण शहर में यह जहां भी होकर गुजरेगा, उस जगह बिजली के तारों से इसके छूने की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बिजली बंद की जाएगी। ट्रोला डाबी रोड, अभेड़ा महल, करणीमाता मंदिर व रामनगर पत्थर मंडी होते हुए गुुरुवार रात 11.30 बड़गांव पहुंंच जाएगा। इसके बाद कोटा जयपुर हाइवे से कोटा शहर में प्रवेश करेगा। इसके तहत गुरुवार रात 11.30 बजे से देर रात 2 बजे तक बूंदी रोड, पार्श्वनाथ नगर, ढोला मारु रिसोर्ट के आसपास का क्षेत्र, कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। इसके बाद देर रात 2 बजे से शुक्रवार सुबह 6.30 बजे तक नयापुरा, एसपी आॅफिस सर्किल, पुलिस लाइन, जेल रोड, बोरखेड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र, उज्जवल विहार आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सीओओ गर्ग ने बताया कि ट्रोले के साथ केईडीएल की टीमें भी मौजूद रहेंगी तथा जिस क्षेत्र से ट्रोला गुजरता जाएगा, उसके पीछे के क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। ट्रोले के गुजरने में विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद रहने के समय में भी परिवर्तन हो सकता है।