कोटा. छात्रसंघ अध्यक्ष व कार्यकारिणी सहित छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। दोपहर 12 से 4 बजे तक छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित कुमार व सभी कार्यकारिणी सदस्य ने छात्रों के साथ प्राचार्य का घेराव किया। अध्यक्ष की मांग है कि शपथ ग्रहण समारोह में उनके पसंदीदा नेता को बुलाया जाए लेकिन प्राचार्य कांग्रेस के किसी नेता को बुलाने का दबाव बना रही है जबकि रोहित कुमार विद्यार्थी परिषद से चुनाव जीता है और विद्यार्थी परिषद से है और चाहता है कि भारतीय जनता पार्टी का ही कोई बड़ा नेता शपथ ग्रहण में आए। इसकी मांग को लेकर आज छात्रों ने 4 घंटे तक प्राचार्य का घेराव किया लेकिन प्राचार्य स्वास्थ्य शासन मंत्री धारीवाल को बुलाने के लिए छात्रों पर दबाव बनाती रही, छात्रसंघ अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वह बीजेपी के ही किसी सांसद विधायक या मंत्री को शपथ ग्रहण में बुलाएंगे अगर उनके कहने पर पत्र नहीं दिया गया तो कल से धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर महासचिव कुंजबिहारी कुमावत उपाध्यक्ष रणजीत मेघवाल, संयुक्त सचिव शिवांशु गौतम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि गुर्जर, योगेश कुमार दाधीच सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।