कोटा. चम्बल में पानी की आवक कम होने तथा बाढ़ प्रभावित स्थानों पर आवासीय क्षेत्रों में पानी उतरते ही बुधवार से जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गई। जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल के निर्देशन में निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में 100 टिपर, 28 ट्रैक्टर, 12 जेसीबी एवं एक डम्पर लगाकर सफाई कार्य अभियान के रूप में शुरू किया है। जिला कलक्टर ने नयापुरा स्थित हरिजन बस्ती, गुजराती बस्ती, खेड़ली फाटक स्थित नन्दाजी की बाड़ी में निगम की टीम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ पानी के बहाव के साथ कचरे को हटाने, नालों में जमा कचरे की निकासी एवं आवासीय क्षत्रों में खराब हुए सामान को हटाने के निर्देश दिए। निगम की उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। पर्याप्त संसाधनों के साथ क्षेत्रवार सफाई कार्मिकों की विशेष टोलियां बनाकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐलन स्वच्छता ब्रिगेड एवं अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। क्षेत्र में नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के एक-एक अभियंता को भी नियुक्त कर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।
नुकसान का सर्वे प्रारंभ
प्रशासन द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए विशेष टीमें तैनात कर क्षेत्रवार राजस्व निरीक्षक व पटवारियों के दल को घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर ने हरिजन बस्ती नयापुरा में सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
एक दिन में मिटे बाढ़ के मंजर के निशां
चम्बल के पानी से प्रभावित आवासीय क्षेत्रों में बाढ के मंजर सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं सड़कों के क्षतिग्रस्त होने में स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा किए जा रहे कार्य के परिणाम स्वरूप एक ही दिन में ये निशां मिटते हुए भी दिखाई देने लगे हैं। केईडीएल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में 95 प्रतिशत विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है। सात स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। 10-10 टीमें दिन-रात विद्युत तंत्र को ठीक करने के लिए विशेष रूप से तैनात की गई है। जलदाय विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में एक पारी में पेयजल सप्लाई चालू करने से आम लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। नगर निगम की टीम द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू किए गए सफाई अभियान से गलियों व आवासीय क्षेत्रों में पूर्व की भांति साफ-सुथरी सड़कें दिखाई देने लगी हैं।