कोटा. पूर्व मंत्री एवं भाजपा सदस्यता अभियान के राष्टÑीय सह संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को कोटा प्रवास के दौरान संवाददाताओं से बातचीत मेें कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, दलित, महिलाओं व आमजन पर उत्पीड़न बढ़ा है, हालात ये हो गए हैं कि थाने भी अब सुरक्षित नहीं है, थानों के अंदर से ही अपराधियों को छुड़ाकर ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुर्सी गिराने व बचाने की होड़ लगी हुई है। एक नेता दिल्ली जाता है तो दूसरा उसके पीछे चला जाता है। आपसी संघर्ष से सरकार भयग्रस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आर्थिक प्रबंधन पूरी तरह से चरमरा गया है, सरकार को अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन बांटने में मशक्कत करनी पड़ रही है। भाजपा के समय जिन कार्यों के वर्क आॅर्डर हो गए उन कार्यों तक को रोक दिया गया, केवल अधिकारियों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि कोटा सहित प्रदेश में कई जगह बाढ़ से लोग प्रभावित हैं, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की जा रही। मदद मांगने पर कोटा में तो लाठियां बरसाई जा रही है।
आपत्तियों को दरकिनार कर किया परिसीमन
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल चुनाव जीतने के लिए आपत्तियों को दरकिनार कर परिसीमन किया है। सफाई कर्मचारियों के माध्यम से वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में ही इसका असर दिख जाएगा कि जनता कितनी त्रस्त हो चुकी है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भजन लाल, श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, प्रदेश मंत्री छगन माहुर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।