मुंबई. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘गली बॉय’ को आॅस्कर 2020 में प्रविष्टि मिल गई है। इस फिल्म को भारत की ओर से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ की श्रेणी में आॅस्कर के लिए भेजा गया है।
फिल्म के निर्माता एवं बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा गली बॉय को भारत की तरफ से 92वें आॅस्कर के लिए चुना गया है। शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और जोया, रीमा कागती, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ चतुवेर्दी और फिल्म के अन्य सदस्यों को बधाइयां। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया है जो मुंबई की झुग्गी में रहने वाला रैपर है और सामाजिक-आर्थिक हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है। यह फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित है। 14 फरवरी 2019 को प्रदर्शित हुए यह फिल्म सुपर हिट रही थी।