कोटा. दशहरा मेला के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मेला समिति पुनर्विचार करेगी। जन भावनाओं को देखते हुए महापौर महेश विजय और मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने इसके लिए मेला समिति से आग्रह किया है।
महापौर और मेला समिति अध्यक्ष ने कहा कि मेला दशहरा में फिल्म स्टार नाइट के लिए सोनू निगम का नाम तय किया गया था। नामों की घोषणा होने के बाद जनता की ओर से लगातार यह आग्रह प्राप्त हो रहा है की इतने महंगे कलाकार ना बुला कर कम कीमत के कलाकार बुला लिया जाए। इससे बचत होने वाली राशि बाढ़ पीड़ितों की मदद करें काम में ली जाए।
महापौर ने कहा की बाढ़ पीड़ितों को कंबल या अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करने के लिए उपायुक्त कीर्ति राठौड़ को 3 दिन पूर्व ही कह चुके थे। लेकिन अब जनता की ओर से भी इसी तरह की बात सामने आने पर उन्होंने व मेला समिति अध्यक्ष ने मेला समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि कलाकारों के नाम पर एक बार फिर पुनर्विचार किया जाए। इसी संबंध में सोमवार सुबह 11 बजे महापौर कक्ष में मेला समिति की बैठक भी आयोजित की गई है। जहां तक बाढ़ पीडितों की सहायता का विषय है तो आवश्यकता हुई तो इसके लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान करेंगे, लेकिन प्रभावितों की मदद में निगम पीछे नहीं रहेगा।
इवेंट कंपनी ने खींचे हाथ
इधर सोनू निगम के विरोध की आशंका नजर आते ही इवेंट कंपनी ने अपने हाथ खींच कर कलाकार सोनू निगम की स्वीकृति के लिए जमा कराए जाने वाली 10 लाख की राशि जमा नहीं कराई। इवेंट कंपनी ने अभी तक 3.5 लाख रूपए जमा करा दिए है, बाकि राशि अब निगम अधिकारियों से लिखित में स्वीकृति मिलने पर सोनू निगम को भुगतान करेगी। गुरू रंधावा सहित 6 कलाकारों की स्वीकृति आ चुकी है। इसके लिए टोकन मनी वो जमा करा चुकी है।