मुंबई.
अक्षय कुमार म्यूजिक वीडियो में कीर्ति सैनन की बहन नुपुर सेनन के साथ नजर आयेंगे। अक्षय कुमार हर साल 4-5 फिल्मों में काम कर लेते हैं। इन सबके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। अक्षय कुमार जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ में नजर आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय, कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन के अपोजिट नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग कर ली है। नुपुर सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अक्षय काफी खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। नुपुर ने कैप्शन में लिखा, ‘अक्षय की फैन होने से लेकर उनकी को-स्टार होने तक का ये सफर किसी जादू से कम नहीं लगता। करियर की शुरूआत के लिए अक्षय कुमार के साथ काम करने से बेहतर मेरे लिए और क्या हो सकता है। सर आपने शूट के दौरान मेरी हौसलाफजाई बढ़ाने में काफी मदद की। शूट के दौरान इमोशनल सीन्स के दौरान भी आपने मुझे सहज महसूस कराया। इतना शानदार होने के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए यह बेहद खास था।’